Monday, July 30, 2018

एक अरमान ऐसा भी

बस एक ‘इशारे‘ की देरी है, पल भर में तेरे हो जाएंगें,
ये ‘बेसब्रियां‘ कुछ ऐसी ही हैं, ‘हम नहीं सुधर पाएंगे’..
‘हमें तुमसे प्यार कितना’ ये तो हम नहीं जानते,
बस इक बार ‘बोल दो ना ज़रा’, ‘तुम्हे अपना बना’ ले जाएंगे..
‘तेरे मेरे दरमियां‘ चाहे कितनी ही बातें अनकही हो,
‘बर्फानी‘ रातों में भी ये ‘नैना‘ तुझे मेरे पास ले आएंगे..
‘मैं रहूं या ना रहूं‘, तू बस यहीं ‘ठहर जा’,
इस ‘बुद्धु से मन‘ को अब हम नहीं रोक पाएंगे...
‘प्यार मांगा है तुम्ही से‘, मेरे जीने की ‘वजह तुम हो‘,
ज़रा ‘पास आओ‘, ये ‘फूलइश्क‘ कैसा है तुम्हें भी समझाएंगे..
‘तुमको तो आना ही था‘ क्योंकि ऐसा प्यार और ‘कौन तुझे‘ करेगा,
अब ‘तुम जो मिले‘ हो, तो ये ‘क्रेज़ी कनेक्शन‘ पूरी दुनिया को दिखाएंगें...
Happy b'day to my prince charming.. keep singing and shining the way you do.. love you.. #PrinceAM

Friday, July 20, 2018

चाहत

सुनो तो.. कल कुछ ऐसा हुआ..
कई गीली रातों के बाद मुस्कुराया था मेरा आशियां,

हुआ यूं कि वो साथ बैठे थे हमारे,
दूरियों का एहसास जकड़े था,
मगर रोशन थे उम्मीदों के सितारे,

कितने दिनों से कुछ बातें अनकही थीं,
लफ्ज़ खामोश हो गए थे और आंखों में नमी थी,

मेरी नज़रें झुकी तो उसने थाम लिया था हाथ मेरा,
वहीं रुक गए थे सारे जज़्बात...
फिर लगा शायद उस लम्हे के लिए खामोशी ही सही थी,

मेरा दिल चहक उठा था,
बड़े दिनों के बाद उस रात सुकून से मैं सोइ थी,
और जब आंख खुली तो जाना कि वो चाहत
महज़ एक ख़्वाब और वो ख़्वाब ही मेरी चाहत थी,

हर उम्मीद आँखों के सामने टूट रही थी,
सपने फिर रात के अंधेरे में कहीं छिप गए,
और ख्वाइशें दिन के उजले में दब गईं थीं,

कल जिस रात से प्यार हो गया था,
आज उसका एहसास भी खलने लगा था,
एक बार फिर मेरी रातें गीली हो गईं और
मेरा आशियाना मुस्कुराना भूल गया था।

Monday, July 9, 2018

Reject me once again

Ohh yes.. i found him..
Yes, he is the one who get me right..
Ohh no..! He rejected.. he denied..
...
Woah... let it be, its a new day,
i wanna get me a new life..
But somewhere in the deep, i want someone to hold me tight..
...
This is just once, it could not be the end of life..
But i am feeling alone, i want someone to share the lows and high.. 
...
Ohh no..! Again.. !
Listen you.. yess i am happy with you, please be by my side..
Is it happeing again.. is this time i found the mr. Right..?
...
May be this time i am lucky.. coz he said it, yes he feel it..
I wish now everything will be fine..
Wait..! Ohh no..! Why he rejected, why he denied..?
...
The person stayed in my life just for a few time..
Than why till now i feel him to be by my side..
...
May be the time was not right,
I guess, i should focus on my future and make it bright..
...
Ummm.. who is he.. why can't i let him off from my eyes..
No.. not again.. should i demand one more chance from my life..
...
Ok.. We are getting close.. but this time i will not ask him to be mine..
I lost my confidence, what will i do if he rejected, he denied..
...
...
To be continued... ❤️