बस एक ‘इशारे‘ की देरी है, पल भर में तेरे हो जाएंगें,
ये ‘बेसब्रियां‘ कुछ ऐसी ही हैं, ‘हम नहीं सुधर पाएंगे’..
‘हमें तुमसे प्यार कितना’ ये तो हम नहीं जानते,
बस इक बार ‘बोल दो ना ज़रा’, ‘तुम्हे अपना बना’ ले जाएंगे..
‘तेरे मेरे दरमियां‘ चाहे कितनी ही बातें अनकही हो,
‘बर्फानी‘ रातों में भी ये ‘नैना‘ तुझे मेरे पास ले आएंगे..
‘मैं रहूं या ना रहूं‘, तू बस यहीं ‘ठहर जा’,
इस ‘बुद्धु से मन‘ को अब हम नहीं रोक पाएंगे...
‘प्यार मांगा है तुम्ही से‘, मेरे जीने की ‘वजह तुम हो‘,
ज़रा ‘पास आओ‘, ये ‘फूलइश्क‘ कैसा है तुम्हें भी समझाएंगे..
‘तुमको तो आना ही था‘ क्योंकि ऐसा प्यार और ‘कौन तुझे‘ करेगा,
अब ‘तुम जो मिले‘ हो, तो ये ‘क्रेज़ी कनेक्शन‘ पूरी दुनिया को दिखाएंगें...
Happy b'day to my prince charming.. keep singing and shining the way you do.. love you.. #PrinceAM
Monday, July 30, 2018
एक अरमान ऐसा भी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment