Friday, March 29, 2019

मैं लड़ती थी, और अब.....

मैं लड़ती थी कि, वो बात नहीं करता..
और अब वो दिन भर बातें करता है।
मैं लड़ती थी कि, वो कुछ बताता नहीं है,
और अब वो हर छोटी बात सबसे पहले बताता है।
सुबह की पहली स्माइली से लेकर रात को दिन भर की पूरी कहानी सुनाने तक, हर चीज़ की ख्वाहिश थी मुझे,
और अब ख्वाहिशें पूरी हो रही हैं।
कभी प्यार से पास बैठ कर हाथ थाम लेने से लेकर, जाते जाते कसकर गले लगा लेने तक,
उसके हर पल में शामिल होना था मुझे,
और अब उसके हर पल से जुड़ाव हो गया है।
मैं लड़ती थी कि, उसे मुझसे कोई मतलब नहीं है,
और अब उसे किसी से भी मतलब नहीं है।
..... सबसे दिलचस्प तो ये है कि
मैं लड़ती थी... कि कहीं कोई और उसका न हो जाए,
और अब वो ही किसी और का हो गया है।

Friday, March 8, 2019

सुनो, तुम ध्यान रखना

सुना है तुमने ठान ली है,
सबसे लड़के तुमने अपने मन की सुनी है...
देखो ध्यान रखना,
वो हैं, वो हर रास्ते पर मौजूद हैं,
तुम पर नज़रें हैं उनकी,
और इन शातिर नज़रों में तुम्हारा वजूद है,

देखो ध्यान रखना
वो डरे हुए हैं, तो बौखलाएंगें,
अपने डर को छुपा कर, तुम पर हक़ का ढोल बजाएंगे..
पर तुम ध्यान रखना,
उनका डर तुम पर हावी ना हो पाए,
चाहे कुछ हो, तुम्हारा वजूद उनकी मुट्ठी में आने ना पाए..

तुम्हारा आगे बढ़ना, उनकी बेचैनी को बढ़ाएगा,
गर कोई तुम्हारा साथ देगा, तो वो नारीवादी कहलाएगा,
तुम ध्यान रखना,
कभी वो भी नारीवादी बनकर बातें बहुत सी करेंगे,
पर तुम्हे रुकना नहीं है, कहना जो होगा देख लेंगे,

देखो उम्र की परवाह मत करना,
उसे कोई ना रोक पाया है,
25 तक शादी, अगले साल बच्चे और फिर चूल्हा चौकी,
यही आज तक होता आया है,

हां, सबकी दया मिलेगी, पर सोच वही रहेगी,
उनकी सोच में त्याग की देवी तो वो ही बनके रहेगी,
पर तुम ध्यान रखना है,
गर त्याग तुम्हारा गहना है तो, हिम्मत को शस्त्र बनाना है, अपनों को साथ लेकर,
तुम्हे हर हालत में अपना मुकाम पाना है...
Happy women's day to all the lovely ladies ... 😘😘😘

Wednesday, January 9, 2019

Love or Let go ?

Why everytime you just have to love and let go.. ? why can't you just ask that person to stay.. ? why... when you ask them to stay seems like you're begging for it ? Why can't that person just stay ?

Too many questions, but love is unpredictable. One falls for one and that one falls for another one. And this is how it goes on and then hearts break. This is the inside story of many hearts who don't believe in love anymore. No control over it.

When you start controlling, then the phrase of "Space" enters. Why can't you give space ? Why you have to hold it on.. all the time ? Let them go.. let them be free. Everyone has its own life, where at one point they need privacy.

Yes, true... but why the feeling of love contradicts it. We want to be around that one and that one to be around you. So that you can share and live each moment together. And if that is suffocating anyone than i don't  know how to deal with it.

One may seems like possessive, but i think that's the fear of loosing. One may argue which seems liking fighting.. but may be it's because that confidence on you is missing that you'll not change your priorities.

And after all this when your love has become a problem for both.. you can only sit back and wait "sab Theek ho jaega" . The most annoying line of the world. Also on that point when you already have realized that things have shattered and too hard to rearrange.

बड़ी महफूज थी वो अपनी मां के आंचल में, बेटी घर से निकली तो बेज़ार हो गई

लड़को से ज्यादा दोस्ती करना ठीक नहीं है। लड़कियों को लड़को से दूर ही रहना चाहिए। लड़की हो तुम, तुम्हारे लिए टीचिंग का प्रोफेशन ही सबसे सही है। ना ज्यादा झंझट और टाइम से घर वापस', 'डांसिंग वगरहा, इस तरह के कामों में लड़कियों की कोई इज्जत नहीं रहती। इधर—उधर जाओगी, फालतू कुछ उंच—नीच हो गई तो हम किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं रहेंगें', 'फिल्म इंडस्ट्री, ना बाबा ना, कितने गलत काम होते हैं, वहां। पता नहीं है क्या, फिल्म में रोल पाने के लिए, वो सब करना पड़ता है', 'एक बार लड़की घर से बाहर निकली, तो समझो हाथ से निकली।' 

बड़ी महफूज थी वो अपनी मां के आंचल में,  

 बेटी घर से निकली तो बेज़ार हो गई।

जरूर उपर लिखी ये बातें आप में बहुत सी लड़कियों के लिए बेहद आम होंगी। कई लड़कियों ने इन्हीं डायलॉग्स को सुनकर अपने सपनों को कुचला होगा, तो कुछ ने अगर इनसे लड़कर आगे बढ़ने की कोशिश की होगी, तो शायद पावर के घमंड ने कुछ इसी तरह आपका रास्ता रोका होगा, जैसा विडियो में इस लड़की के साथ हुआ। इस तरह की ज़लील सोच और मानसिकता ही है, जो अक्सर लोगों को ये कहने का मौका देती है कि एक लड़की मां के आंचल में है तो महफूज़ है, ये पिंजरा तोड़ने की कोशिश करेगी तो उसकी कोई इज़्जत नहीं बचेगी।

रिश्तों की आबरू तार—तार हो गई, 

गुड़िया कांच की टूटी चार—चार हो गई

जब मानसिकता नीचता की हद पार कर जाती है, तो इस बात का भी फर्क नहीं पड़ता कि उस लड़की की उम्र क्या है, वो जवान है, 70 साल की बूढ़ी औरत है या 5 साल की बच्ची। हैवानियत सर पर इस कदर कैसे हावी हो जाती है कि इंसान भी भक्षी बन जाता है। तब ना रिश्तों का मोल बचता है और ना किसी की कोई शर्म। कुछ ऐसा ही हुआ इस छोटी बच्ची के साथ जो अपनी डांस गुरू के पति की हैवानियत का शिकार बनी। मगर कांच के साथ छेड़छाड़ करोगे तो खतरा तो रहेगा। कांच की गुड़िया तोड़ी है, तो चोट तो तुम्हे भी लगेगी। 

उड़ान अभी तो शुरू की और पंख जला दिए, 

वहशी थी वो नज़र जो रूह के पार हो गई।

अक्सर लड़कियों को लड़को से दूर रहने की सलाह दी जाती है। हालांकि उसके पीछे ही वजह लड़कियों की सुरक्षा को ही बताया जाता है। मगर आज के दौर में समस्या भी यही है कि किस पर भरोसा किया जाए और किस पर नहीं। जिसको अपना सबसे खास समझा, वो ही आपको तोड़ दे, तो विश्वास शब्द भी उसके सामने नीचा हो जाता है। इस लड़की को भी उसके सबसे करीबी लोगों से धोखा मिला। मगर शायद अपनों से मिले ऐसे घात आपको इतना मजबूत बना कर छोड़ते हैं, कि फिर आपको कभी कोई तोड़ नहीं पाएगा।

पल—पल गिर रही मानसिकता का एक नमूना :

ये तीन कहानियां किसी बॉलीवुड फिल्म या शॉर्ट फिल्म की नहीं है, बल्कि ये कहानियां दिखाई गई है हालिया रिलीज़ एक म्यूजिक विडियो में। 'ओ रे नसीबा' नाम के इस म्यूजिक विडियो को कृषिका लुल्ला ने निर्देशित किया है और सिंगर मोनाली ठाकुर ने इसे अपनी आवाज़ दी है। संजीव चतुर्वेदी ने इस गाने के लिरिक्स लिखें हैं और काशी कश्यप इसके प्रोड्यूसर हैं। इससे पहले इसकी तीनों कहानियों से जुड़े तीन प्रोमो विडियो भी सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए थे। जिसमें हर लड़की की कहानी को उपर दी गई इन लाइन्स के ज़रिये बयां किया गया। 

आ कभी देख ले मेरे जख्मों को तू,

तेरी आंखों से आंसू छलक जाएंगें,

मुझसे क्या रंजिशे हैं इतना बता..

अक्सर जब हम इस तरह की घटनाओं के बारे में सुनते हैं, तो सबसे पहला सवाल मन में यही आता है कि आखिर उस लड़की की क्या गलती थी? उसने किसी का क्या बिगाड़ा था? आप और हम उस दर्द को कभी नहीं समझ सकते जिससे वो लड़की गुज़री है, मगर उस मंज़र के बारे में सोचकर भी हमारी आंखे भर आती हैं। मगर उन दरिंदों की आत्मा उन्हें क्यों नहीं कचोटती?

हार कर के भी मैं हारती ही नहीं,

हौसलों के मेरे अब तू ना आज़मा,

रूबरू आ ज़रा, मुझसे आंखे मिला..

एसिड अटैक सर्वाइवर्स, मीटू मूवमेंट में खुलकर सामने आने वाली महिलाएं और रूढ़िवादी सोच को पीछे छोड़ अपना मुकाम पाने वाली महिलाएं इस बात का एक बड़ा उदाहरण है कि महिलाएं ना हार से कतराती नहीं है और ना नेगेटिविटी से घबराती हैं। वो हर हार को जीत में बदलने का हौंसला रखती हैं और नेगेटिविटी को मुंहतोड़ जवाब देने का जज़्बा लेकर चलती हैं।

सैक्सुअल हैरेसमेंट पर आधारित इस विडियो की कहानियां भले ही फिक्शनल हैं, मगर ये किस्से तो सच हैं। ऐसी बहुत सी खबरें हमने कई बार पढ़ी हैं। एक आज़ाद सोच और खुले आसमान में उड़ने के सपने कुचले गए। एक हंसती खेलती मुस्कुराहट को पैरों तले रौंदा गया और दरिंदगी की हदें पार करते हुए एक बेकसूर आत्मा को नौंचा गया। लाख प्रयास हुए, समझाइश भी और सख्ती भी, मगर वो नहीं रूके। पर अब वो वक्त है, जहां ना कोई आवाज़ दबेगी और ना कोई दरिंदगी हावी हो पाएगी। अब हर घटिया मानसिकता को पलट कर जवाब मिलना बहुत जरूरी है।

इस म्यूजिक विडियो में दिखाया गया है कि लड़की की आबरू के साथ खिलवाड़ करने वाली हर सोच को किस्मत ने अपनी जगह दिखाई है। मगर सच तो ये हैं कि अब हाथ में हाथ रखकर बैठने का वक्त ही नहीं है। अब वक्त है हर उस नीचे गिरती सोच को मुंहतोड़ जवाब देने का। इस समाज को और हर घटिया सोच को ये समझना होगा कि महिलाएं कोई खिलौना नहीं है, जिससे वो अपना मन बहला सकते हैं। महिलाओं को भी अपने सपने पूरे करने का और पूरी आजादी के साथ बेखौफ जीने का उतना ही हक है जितना हर दूसरे इंसान को है। 

इस विडियो में आपको गुस्सा, प्यार, मजबूरी, विश्वास और धोखा जैसे कई भाव देखने को मिल रहे हैं। शुभ मंगल सावधान, तनु वेड्स मनु जैसी फिल्में प्रोड्यूस कर चुकी कृषिका लुल्ला ने इस म्यूजिक विडियो के ज़रिये डायरेक्शन में हाथ आजमाया है। वहीं मोनाली ठाकुर ने अपनी आवाज़ से इस गाने में नई जान डाल दी है। एक गंभीर मुद्दे को लेकर बनाए गए इस गाने के लिरिक्स भी काफी दमदार हैं। जो इसे देखने वाले हर इंसान से सवाल भी कर रहे हैं, साथ ही चेतावनी देते हुए ये भी समझा रहे हैं कि ये हौंसले इतने बुलंद हैं कि वो कभी नहीं डगमगाएंगें।

Tuesday, January 8, 2019

How to be the change? How to start it from home?

Yess... i am the one who wants revolution. Who is running after change..
but wait... i can't change.. not anything..
Right now i am in the process of figuring out, how.. how will it happen..?
I call myself secular and i believe, i am..  i get connected to individuals who talk and think like me and i want to kick away who don't.  I never ask for anyone's surname when i first meet them.. because i don't believe in casteism and all this dung called cast and creeds.. but what's next..? What will i or anyone get by this ?

I think i just blow my own trumpet but of no use. Because other than boasting, i can only keep myself satisfied that yes you will be the change one day.. and only i  don't know what that day will be..? Acctuly i am honking because i also have heard somewhere "if you want the change.. start it with you." I am into the process but with no assurance.

I make friends who reach to my expectations but i can't make my family to meet the same..  there is no choice of it.. you can't change them..
We're poles apart. They believe in all the baba's giving gyan, sitting there in the television boxes and i.... i believe in sanju baba. He is not a terrorist. Kidding.. sorry.. They belive to get up at 4 in the month of kartik to take bathe under the stars with so damm cold water, to fulfil their "Manokamnaas".. and i believe to take a proper sleep and get up fresh so that i can work hard the whole day to fulfil my manokamnaas.

You know what the best part is..? They have now given up on me.. and I've got the tag of an atheist by my own loved ones. Its because i don't go to temple daily.. i don't listen to recitation of bhagawat geeta.. and blah blah blah..

No problem, acctuly these are small things.. we manage somehow or tolerate indeed..  anyway..  i don't mind to be called an atheist but main problem occur when the conflict of our perceptions begin. Perception of denomination. To be honest, i fight, i contradict, as much as i can but in the end they are the parents and they are always right. This is what I've been told since i grew up. "Parents never give wrong advice to their children." Which simply says they are always right. And the most basic rule is, you can't cross swords.

So going back to my words why i say that i can't change anything.. is because.. I can't even change my parent's perception, who are closest to me and here i am talking about revolution. Funny, isn't it. ?

So, i am at the stage in my thought process, which says if you want to be the change, you have to start it from your own or your home, and to start it from home, you have to put your parents down from the position of god. Otherwise you'll never get the right to change what isn't right.

I can understand if some of you disagree with my thought process. But Be practical. I know.. not everyone is same. Some of them have changed their perception and started believing that the concept of cast and creeds can take us no where. But some of them have grown up with the rote learning that Brahmin are at the highest position and kshudra are at the lowest. 

They also have same mentalities that all the hindus, not following their so called casteism are the real enemies of hindus and all the Muslims, they basically belongs to Pakistan and slowly they'll take over our country. So knock them down and keep the distance.

I disagree, but i can't make a change. You really need to push yourself hard to be the change. You know what, i truly believe, when you'll get the ability to change the perception of parents (your god), you can be the change. Because upbringing matters alot. It can affect the pure fragrance of our present to future. We need to be trained and to train since childhood.

More power to the fact that We all are human beings and we can be wrong. We strongly and heartily need to believe in humanity not in divinity.

Monday, September 10, 2018

I learned an experience

"Each day is a new experience"
Yes, you actually never know when life's gonna surprise you. Some good and some bad experiences.. and the combination of both itself makes a new experience. 
This happend with me.. past few days were totally be a learning for me.. i realized.. i enjoyed.. i depressed.. i shined (may be).. and most importantly i learned..
I realized that happiness is when i work for myself.. i enjoyed when i worked for my happiness.. i depressed when i didn't have anything to work on... And i shined ( in my head ) when the work succeed..
and yes... I learned the team work, struggle, time factor, support, togetherness, anger management, control, situations, reality, thinking, fakeness, attitude, proud, opinions and so much.. and specially i learned to choose and stand...

Monday, July 30, 2018

एक अरमान ऐसा भी

बस एक ‘इशारे‘ की देरी है, पल भर में तेरे हो जाएंगें,
ये ‘बेसब्रियां‘ कुछ ऐसी ही हैं, ‘हम नहीं सुधर पाएंगे’..
‘हमें तुमसे प्यार कितना’ ये तो हम नहीं जानते,
बस इक बार ‘बोल दो ना ज़रा’, ‘तुम्हे अपना बना’ ले जाएंगे..
‘तेरे मेरे दरमियां‘ चाहे कितनी ही बातें अनकही हो,
‘बर्फानी‘ रातों में भी ये ‘नैना‘ तुझे मेरे पास ले आएंगे..
‘मैं रहूं या ना रहूं‘, तू बस यहीं ‘ठहर जा’,
इस ‘बुद्धु से मन‘ को अब हम नहीं रोक पाएंगे...
‘प्यार मांगा है तुम्ही से‘, मेरे जीने की ‘वजह तुम हो‘,
ज़रा ‘पास आओ‘, ये ‘फूलइश्क‘ कैसा है तुम्हें भी समझाएंगे..
‘तुमको तो आना ही था‘ क्योंकि ऐसा प्यार और ‘कौन तुझे‘ करेगा,
अब ‘तुम जो मिले‘ हो, तो ये ‘क्रेज़ी कनेक्शन‘ पूरी दुनिया को दिखाएंगें...
Happy b'day to my prince charming.. keep singing and shining the way you do.. love you.. #PrinceAM

Friday, July 20, 2018

चाहत

सुनो तो.. कल कुछ ऐसा हुआ..
कई गीली रातों के बाद मुस्कुराया था मेरा आशियां,

हुआ यूं कि वो साथ बैठे थे हमारे,
दूरियों का एहसास जकड़े था,
मगर रोशन थे उम्मीदों के सितारे,

कितने दिनों से कुछ बातें अनकही थीं,
लफ्ज़ खामोश हो गए थे और आंखों में नमी थी,

मेरी नज़रें झुकी तो उसने थाम लिया था हाथ मेरा,
वहीं रुक गए थे सारे जज़्बात...
फिर लगा शायद उस लम्हे के लिए खामोशी ही सही थी,

मेरा दिल चहक उठा था,
बड़े दिनों के बाद उस रात सुकून से मैं सोइ थी,
और जब आंख खुली तो जाना कि वो चाहत
महज़ एक ख़्वाब और वो ख़्वाब ही मेरी चाहत थी,

हर उम्मीद आँखों के सामने टूट रही थी,
सपने फिर रात के अंधेरे में कहीं छिप गए,
और ख्वाइशें दिन के उजले में दब गईं थीं,

कल जिस रात से प्यार हो गया था,
आज उसका एहसास भी खलने लगा था,
एक बार फिर मेरी रातें गीली हो गईं और
मेरा आशियाना मुस्कुराना भूल गया था।

Monday, July 9, 2018

Reject me once again

Ohh yes.. i found him..
Yes, he is the one who get me right..
Ohh no..! He rejected.. he denied..
...
Woah... let it be, its a new day,
i wanna get me a new life..
But somewhere in the deep, i want someone to hold me tight..
...
This is just once, it could not be the end of life..
But i am feeling alone, i want someone to share the lows and high.. 
...
Ohh no..! Again.. !
Listen you.. yess i am happy with you, please be by my side..
Is it happeing again.. is this time i found the mr. Right..?
...
May be this time i am lucky.. coz he said it, yes he feel it..
I wish now everything will be fine..
Wait..! Ohh no..! Why he rejected, why he denied..?
...
The person stayed in my life just for a few time..
Than why till now i feel him to be by my side..
...
May be the time was not right,
I guess, i should focus on my future and make it bright..
...
Ummm.. who is he.. why can't i let him off from my eyes..
No.. not again.. should i demand one more chance from my life..
...
Ok.. We are getting close.. but this time i will not ask him to be mine..
I lost my confidence, what will i do if he rejected, he denied..
...
...
To be continued... ❤️